पटना में शनिवार रात से हो रहे लगातार बारिश के कारण शहर में जल जमाव की स्थिति देखने को मिल ही रही है, अस्पतालों के हालात भी बेहद बुरे हैं।
सूबे के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल एनएमसीएच के औषधि विभाग के महिला वार्ड में जलजमाव हो गया है। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल बिहार का दूसरा सबसे बड़ा हॉस्पिटल माना जाता है, जिसे वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए सरकार की ओर से वादे और दावे किए जा रहे हैं। मगर यहां की स्थिति ऐसी है कि थोड़ी सी बारिश इसे किसी तालाब जैसा बना देती है।
मौसम विभाग ने बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पटना सहित जहानाबाद, अरवल और भोजपुर के लिए ये अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने वर्तमान रडार, उपग्रह और अन्य प्रेक्षण के आधार पर ये अलर्ट जारी किया है। गर्मी से भले ही लोगों को एक तरफ राहत मिली हो, लेकिन अलर्ट ने चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने और सावधान रहने की चेतावनी दी है।